लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज (14 सितंबर) अलीगढ़ (Aligarh) में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap Singh University) की आधारशिला रखी. इस मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा “आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है. ये तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है, जरूरी सुविधाएं मिलती हैं. आज उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी
समाज में विकास के अवसरों से जिन्हें दूर रखा गया, ऐसे हर समाज को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जा रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और बड़े फैसलों के लिए होती है. मुझे आज ये देखकर बहुत खुशी होती है कि जिस यूपी को देश के विकास में एक रुकावट के रूप में देखा जाता था, वही यूपी आज देश के बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है.
उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा “2017 से पहले यूपी में गरीबों की हर योजना में रोढ़े अटकाए जाते थे, एक-एक योजना लागू करने के लिए दर्जनों बार केंद्र की तरफ से चिठ्ठी लिखी जाती थी, लेकिन यहां उस गति से काम नहीं होता था. ये 2017 से पहले की बात है. जैसे होना चाहिए था, वैसा नहीं होता था. यूपी के लोग ये भूल नहीं सकते कि यहां पहले किस तरह से घोटाले थे, किस तरह से राजकाज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था. आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी है.”
योगी राज की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा “एक दौर था जब यहां शासन-प्रशासन, गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था. लेकिन अब वसूली करने वाले, माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं.”
Aligarh: PM Narendra Modi lays the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University
UP Governor Anandiben Patel & UP CM Yogi Adityanath were also present pic.twitter.com/bnqV46C02I
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2021
उन्होंने आगे कहा “केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि छोटी जोत वाले किसानों को ताकत दी जाए. डेढ़ गुणा MSP हो, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार हो, बीमा योजना में सुधार हो, 3 हजार रुपये की पेंशन की व्यवस्था हो, ऐसे अनेक फैसले छोटे किसानों को सशक्त कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि बीते चार वर्षों में MSP पर खरीद के नए रिकॉर्ड बने हैं. गन्ने के भुगतान को लेकर भी जो परेशानियां आती थी, उन्हें लगातार कम किया जा रहा है. बीते चार वर्ष में यूपी के गन्ना किसानों को एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. आने वाले साल तो यूपी के गन्ना किसानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोलने वाला है.”
उल्लेखनीय है कि आज सुबह अलीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौज़ूद रहीं.