पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- करतारपुर को पाकिस्तान में क्यों शामिल होने दिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विभाजन के दौरान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurdwara) को पाकिस्तान में क्यों शामिल होने दिया गया, जबकि यह सीमा के इतना नजदीक था.

यहां गुरु गोविंद सिंह (Govind Singh) की जयंती के मौके पर 350 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने करतारपुर गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान (Pakistan) स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक सिखों के सुचारु आवागमन को सुगम बनाने का संकल्प लिया है.

उन्होंने कहा, "अगस्त 1947 में जो चूक हुई थी, ये उसका प्रायश्चित है. गुरुद्वारा सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर था, लेकिन उसे भारत में नहीं लिया गया. ये कॉरिडोर उस नुकसान को कम करने का एक ईमानदार प्रयास है." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या के बाद 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों की पीड़िता सभी बहनों और माताओं को न्याय मुहैया कराने को सुनिश्चित करेगी.

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर: धार्मिक स्थल की यात्रा के लिए पाकिस्तान ने लगाए ये नियम और शर्त

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार उन लोगों तक न्याय को पहुंचाने में जुटी है जो 1984 से अन्याय का शिकार रहे हैं." मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने सभी भारतीय दूतावासों से गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) का 352वां प्रकाश पर्व मनाने को कहा है. गुरु गोबिंद सिंह को 'बहुमुखी व्यक्तित्व' करार देते हुए मोदी ने कहा कि वे सिर्फ योद्धा ही नहीं थे, बल्कि कवि और साहित्यकार भी थे, जिनके मूल्यों को नए भारत की नींव में पाया जा सकता है.