बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ईश्वर का 'अवतार' हैं हमारे प्रधानमंत्री
अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी की तारीफ में तापिर गाओ ने एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़े. संसद सत्र के दौरान गुरुवार को उन्होंने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी ईश्वर का 'अवतार' हैं जो देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी की तारीफ में तापिर गाओ ने एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़े. संसद सत्र के दौरान गुरुवार को उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha) में कहा कि पीएम मोदी ईश्वर का 'अवतार' ('Avatar' of God) हैं जो देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में चाय बागान श्रमिकों (Tea Plantation Workers) के लिए पीएम मोदी का काम 'ईश्वर' के 'अवतार' की तरह है.
तापिर गाओ ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कई कदम उठाए. उन्होंने कहा कि भारत आज 100 देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करता है. उन्होंने कहा कि वे कोई इंसान नहीं हैं, वह किसी का अवतार हैं जो प्रधानमंत्री बनकर आया है और देश को सही दिशा में ले जा रहा है. हम भारतीयों को उनपर गर्व करना चाहिए. यह भी पढ़ें- हिमाचल के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान शिव का अवतार बताया.
गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का अवतार बताया था और कहा था कि उनके जैसा महान व्यक्ति ही भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपट सकता था.