नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- पैसों से प्रधानमंत्री का पद नहीं खरीदा जा सकता

मोदी ने कहा, "उनका (ममता का) मॉडल यह है कि घुसपैठियों को देश में घुसने दो और फिर उन्हें सभी मजे लेने दो। उनका यह भी युवाओं के लिए मॉडल है कि जिनके पास नौकरी है उन्हें वेतन नहीं मिलता और जिन्हें वेतन मिलता है, उन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता।"

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI/File)

आसनसोल (पश्चिम बंगाल). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रचार के लिए पड़ोसी बांग्लादेश के अभिनेताओं को बुलाने पर मंगलवार को तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा, "तृणमूल कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि वे अपनी रैलियों में लोगों को ला नहीं पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए उन्होंने विदेश से कलाकारों को बुलाया। मुझे आप पर तरस आता है दीदी, देखिए बंगाल की बहादुर जनता ने आपका क्या हाल कर दिया।"

बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद और गज नूर तृणमूल के रायगंज और दमदम के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते दिखे थे। भाजपा ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। ममता बनर्जी पर अपने 'विकास मॉडल' को पूरे देश पर थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि यह मॉडल दरअसल तृणमूल टोलाबाजी (अवैध वसूली) टैक्स और विभिन्न माफिया के काले धन पर आधारित है। यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने केंद्रीय बल के कर्मियों पर लगाया आरोप, कहा- यह लोग बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए डाल रहे हैं दबाव

उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के समर्थन में हुई सभा में कहा, "ममता कह रही हैं कि वह देश को अपना विकास मॉडल देना चाहती हैं। स्पीड ब्रेकर दीदी का विकास मॉडल तृणमूल टोलाबाजी टैक्स पर आधारित है। उनका मॉडल कोयला माफिया, बालू माफिया, लौह माफिया और भूमि माफिया पर निर्भर है।"

मोदी ने कहा, "उनका (ममता का) मॉडल यह है कि घुसपैठियों को देश में घुसने दो और फिर उन्हें सभी मजे लेने दो। उनका यह भी युवाओं के लिए मॉडल है कि जिनके पास नौकरी है उन्हें वेतन नहीं मिलता और जिन्हें वेतन मिलता है, उन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता।"

उन्होंने राज्य में सामने आए कई चिट फंड घोटालों के लिए तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सभी मामले महज घोटाले नहीं बल्कि गरीब जनता के साथ किए गए बड़े अपराध हैं।

Share Now

\