लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित कर रहे है. जहां पर उन्होंने सबसे पहले शाहजहांपुर की धरती को सलाम किया और कांग्रेस पर कई आरोप मढ़े. इस दौरान उन्होंने किसानो के हित में लिए गए फैसले भी गिनाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कुछ लोग किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ नही किया. पिछली सरकार भी चाहती तो किसानों के लिए सब कुछ कर सकती थी. लेकिन उन्हें किसानों को लेकर किसी प्रकार की चिंता ही नही थी .
किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भी ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमारी सरकार ने तय किया है कि इस बार आप जो गन्ना बेचेंगे, उसका लाभकारी मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये प्रति कुंतल कर दिया जाए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/lmrK0dme3m
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमनें बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया. अब लोगों को खाने के लिए नही मिल रहा है कि इसलिए वे मुझे हटाना चाहते है .
हमनें बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया ऐसे में वो हमें हटाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#PMInShahjahanpurpic.twitter.com/D104onf6gl
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा लोगों के घरों तक पहुचाएं जाने वाले बिजली को भी लेकर विपक्ष पर निशाना साध.
हमनें देश के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। 18000 गांवों तक जब बिजली पहुंची तो उन लोगों ने ये बोलना शुरू कर दिया कि गांव में बिजली गई, लेकिन घरों तक नहीं पहुंची है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/a47CFbSPET
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी और बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी साथी बना लो पर अब जनता सब कुछ जान चुकी है .
साइकिल हो या हाथी किसी को भी अब बना साथी, लेकिन आपके स्वांग को देश जान चुका है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInShahjahanpur pic.twitter.com/iS5nOwI9hJ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 21, 2018
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का उत्तर प्रदेश का पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा दौरा है . इसके पहले वे वाराणसी , मिर्जापुर में रैली कर चुके है. प्रधानमंत्री जिस तरह से उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे है उनके दौरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है. कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है.