शाहजहांपुर से PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कुछ लोग किसानों के नाम पर बहा रहे है घड़ियाली आंसू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Facebook)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित कर रहे है. जहां पर उन्होंने सबसे पहले शाहजहांपुर की धरती को सलाम किया और कांग्रेस पर कई आरोप मढ़े. इस दौरान उन्होंने किसानो के हित में लिए गए फैसले भी गिनाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कुछ लोग किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ नही किया. पिछली सरकार भी चाहती तो किसानों के लिए सब कुछ कर सकती थी. लेकिन उन्हें किसानों को लेकर किसी प्रकार की चिंता ही नही थी .

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमनें बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया. अब लोगों को खाने के लिए नही मिल रहा है कि इसलिए वे मुझे हटाना चाहते है .

प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा  लोगों के घरों तक पहुचाएं जाने वाले बिजली को भी लेकर विपक्ष पर निशाना साध.

रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी  ने विपक्ष की सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी और बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी साथी बना लो पर अब जनता सब कुछ जान चुकी है .

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का उत्तर प्रदेश का पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा दौरा है . इसके पहले वे वाराणसी , मिर्जापुर में  रैली कर चुके है. प्रधानमंत्री जिस तरह से उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे है उनके दौरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है.  कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है.