पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-संकट की इस घड़ी में बीजेपी को पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रूचि

देश में कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे लगातार दामों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. आलम यह है कि पेट्रोल से अधिक कीमत डीजल की है. डीजल के दामों के बढ़ने से इसका असर ट्रांसपोर्ट सहित कई चीजों पर इसका असर पड़ेगा जिससे महंगाई बढ़ेगी। तेल के दामों में हो रहे इजाफे को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit- Twitter INC)

लखनऊ. देश में कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के बढ़ रहे लगातार दामों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा रखी है. आलम यह है कि पेट्रोल से अधिक कीमत डीजल की है. डीजल के दामों के बढ़ने से इसका असर ट्रांसपोर्ट सहित कई चीजों पर इसका असर पड़ेगा जिससे महंगाई बढ़ेगी. तेल के दामों में हो रहे इजाफे को लेकर कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर हमला बोला है. प्रियका गांधी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा को आम आदमी की जेब काटने में ज्यादा रूचि है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज 19वें दिन लगातार भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर ये बात साफ कर दी है कि भाजपा को इस संकट के समय भी पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रुचि है. आज पूरे यूपी में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. जनता इस लूट को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. यह भी-बिहार: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आरजेडी का पटना में विरोध प्रदर्शन, साइकिल से निकले तेजप्रताप-तेजस्वी यादव; देखें वीडियो

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि आजाद भारत में पहली बार, डीजल हुआ 80 के पार. शायद यही सब मुमकिन करने के लिए भाजपा सत्ता में आई थी. इससे पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला था.

Share Now

\