Petrol and Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात
भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं
New Delhi , 20 फरवरी : देश में लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी (Increase) देखने को मिली. जिसके कारण अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है.
इसी बीच बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं. यह भी पढ़े: Petrol-Diesel Price Hike: अशोक गहलोत का पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना, कहा-ये मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है
देखें ट्वीट:
वहीं बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.