Mayawati Attack On BJP: उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों से लोग दुखी- मायावती
(Photo Credits ANI)

Mayawati Attack On BJP:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि राज्य में भाजपा सरकार की गलत नीतियों और द्वेषपूर्ण कार्यशैली से लोग दुःखी हैं. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''उत्तराखंड में पार्टी संगठन के कार्यों, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने तथा बीएसपी पार्टी व मूवमेंट से जुड़े खास मुद्दों के साथ ही राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव आदि पर पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ नई दिल्ली में आयोजित बैठक में गहन समीक्षा.'' यह भी पढ़ें: Assembly By-Election: उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मना रहे विपक्ष को मुख्तार अब्बास नकवी ने दिखाया आईना

यहाँ देखें मायावती का पहला  पोस्ट: 

यहाँ देखें मायावती का दूसरा पोस्ट: 

उन्होंने आगे लिखा, ''उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों व द्वेषपूर्ण कार्यशैली आदि से लोग दुःखी हैं, जिसको लेकर जनता को जागरुक करना है कि कांग्रेस भी उनकी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन का समाधान नहीं है बल्कि बहुजनों को खुद अपने पैरों पर खड़ा होना है.'' उत्तराखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी झटका लगा है. यहां दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस और भाजपा से पीछे रही है.