पटना: RLSP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई घायल, PMCH में भर्ती
पटना में शनिवार को डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय लोक समता दल (RLSP) कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गएं.
पटना में शनिवार को डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय लोक समता दल (RLSP) कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गएं. रिपोर्ट के मुताबिक लाठीचार्ज में उपेंद्र कुशवाहा घायल हो गए, इसके बाद उन्हें PMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है. बता दें कि शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर RLSP ने शनिवार को जनाक्रोश रैली आयोजित की थी. आरएलएसपी का कहना है कि ये रैली शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर आयोजित की गई थी, जिसका नेतृत्व खुद उपेंद्र कुशवाहा कर रहे थे.
आरएलएसपी कार्यकर्ता राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. आएलएसपी की ये रैली जेपी गोलंबर से राजभवन तक जानी थी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर उन्हें रोक लिया. नाराज RLSP कार्यकर्ता डाक बंगला चौक पर ही धरने पर बैठ गए. इस वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं से कई बार हटने की अपील की लेकिन वे नहीं हटे. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हिंसा पर उतर आई है दीदी... अब जाना तय
इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया और बाद में लाठीचार्ज भी किया. पानी की बौछार से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को घेरे रखा. रिपोर्ट के मुताबिक इस गहमागहमी में उनकी तबीयत भी बिगड़ गई. लाठीचार्ज की घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा विरोधी है और इस कारण आज आरएलएसपी के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस से लाठियां चलवाई गई. इसमें कई कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए हैं.