Chhath Puja 2020: सीएम नीतीश कुमार ने छठ पूजा के आखिरी दिन सूर्य देव को दिया ऊषा अर्घ्य, देखें तस्वीरें
पुरे देश में शनिवार यानि आज छठ पूजा का आखिरी दिन धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ पूजा के आखिरी दिन पूजा-अर्चना की. सीएम नीतीश कुमार की कुछ तस्वीरें भी ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में वह अपने सरकारी आवास स्थित तालाब में सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
पटना, 21 नवंबर: पुरे देश में शनिवार यानि आज छठ पूजा (Chhath Puja) का आखिरी दिन धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भी छठ पूजा के आखिरी दिन पूजा-अर्चना की. सीएम नीतीश कुमार की कुछ तस्वीरें भी ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में वह अपने सरकारी आवास स्थित तालाब में सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि छठ पूजा के तीसरे दिन भी सीएम नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास से इस महापर्व को मनाया था. छठ पूजा के इस शुभअवसर पर नीतीश कुमार के परिवार के लोगों ने भी व्रत रखा हुआ था. सीएम नीतीश कुमार ने कल छठ पूजा आयोजन में हिस्सा लेते हुए ईश्वर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की थी.
गौरतलब हो कि चार दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पूजा पर्व का तीसरा और चौथा दिन सबसे अहम होता है. तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के बाद व्रती अगले दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं, जिसे ऊषा अर्घ्य (Usha Arghya) कहते हैं.
मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान सूर्य और छठी मैया की कृपा प्राप्त होती है. निसंतानों को संतान का सुख प्राप्त होता है और इस व्रत के प्रभाव से आरोग्य, सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और खुशहाली का आगमन होता है. इस लोकपर्व को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.