नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 'जय श्रीराम' के नारे को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि इस नारे की गूंज संसद भवन में भी सुनाई दे रही है. बताना चाहते है कि लोकसभा (Lok Sabha) में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटिक (Virendra Kumar Khatik as the pro-tem speaker of Lok Sabha) नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. इसी दौरान जब-जब पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीजेपी सांसदों (BJP MP's) ने शपथ ली तो पूरा सदन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. सबसे पहले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंत्रिमंडल में शामिल बाबुल सुप्रियो ने शपथ ली. जैसे ही वह शपथ लेने के खड़े हुए बीजेपी सांसद जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाने लगे. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी ने भी जब शपथ लिया तो जय श्रीराम के नारे लगे.
हालांकि संसद में 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर अमरावती (महाराष्ट्र) से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) ने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ' संसद भवन में सांसदों के शपथ लेने के दौरान 'जय श्री राम' के नारे का कोई मतलब नहीं है. यह सही जगह नहीं और इसके लिए मंदिर हैं. सभी देवता समान हैं लेकिन किसी को लक्षित करना और उसका नाम लेना गलत है.' यह भी पढ़े-केरल के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने लोकसभा सदस्य के तौर पर हिंदी भाषा में ली शपथ, संसद में मेज थपथपाकर हुआ स्वागत
Navneet Kaur Rana, independent MP from Amravati (Maharashtra) on slogans of 'Jai Sri Ram' raised in Parliament when members were taking oath: This is not the right place, temples are there for it. All gods are same but targeting someone and taking that name, it's wrong. pic.twitter.com/ECrrtduuB7
— ANI (@ANI) June 17, 2019
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ-साथ 17वीं के लोकसभा (Lok Sabha) के अन्य सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लोकसभा सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और 'तीन-तलाक' (Triple Talaq) समेत कुछ मुख्य विधेयक सरकार के प्रमुख एजेंडे में रहेंगे.