पणजी उपचुनाव: क्या मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उनके बेटे उत्पल लड़ेंगे चुनाव?

पणजी विधानसभा सीट 17 मार्च को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग वहां से उत्पल को प्रत्याशी बनाये जाने के लिए दबाव बना रहा है.

बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: PTI)

पणजी: गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अभी तक पणजी उपचुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा है और वह ‘सही समय’ पर इसके बारे में निर्णय लेंगे. पणजी विधानसभा सीट 17 मार्च को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग वहां से उत्पल को प्रत्याशी बनाये जाने के लिए दबाव बना रहा है.

उन्होंने बताया, ‘‘इस समय, मैं यह नहीं सोच रहा हूं. लेकिन मैं सही समय पर विचार करूंगा.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने उनसे पणजी उप चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया है, तो उत्पल ने कहा कि यह समय अभी भी उनके लिए शोक का समय है, ऐसे में इस तरह की चर्चा नहीं हुई है.

उन्होंने बताया, ‘‘मैं अभी भी अपने पिता के निधन को लेकर दुखी हूं, ऐसे में मैंने अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं किया है.’’

Share Now

\