Palghar By Poll Election 2018 Results Live Streaming: TV-9 पर देखें नतीजों का लाइव प्रसारण

BJP सांसद चिंतामण बनगा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. पालघर लोकसभा सीट पर चौतरफा जंग है. भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र गावित पर दांव खेला है जो पहले कांग्रेस में थे.

सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Photo Credit-File Photo)

पालघर: देशभर में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव हो गए है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि आज पालघर उपचुनाव के नतीजे आ आएंगे। जिसका लाइव प्रसारण आप टीवी-9 पर देख सकते है. पालघर के 2097 में से 14 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था. पालघर लोकसभा सीट पर उपुचनाव में BJP और शिवसेना के बीच जमकर जुबानी जंग हुई है. बताना चाहते है कि पालघर परंपरागत रूप से बीजेपी की सीट रही है और कांग्रेस का भी यहां अपना जनाधार है। स्थानीय स्तर बहुजन विकास आघाडी की भी पकड़ है, लेकिन शिवसेना का कोई मजबूत जनाधार नहीं है. श्रीनिवास वनगा को अपना उम्मीदवार बनाकर जीत का सपना देख रही है.

गौरतलब है कि BJP सांसद चिंतामण बनगा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. पालघर लोकसभा सीट पर चौतरफा जंग है. शिवसेना ने यहां से दिवंगत BJP सांसद चिंतामण बनगा के बेटे को ही मैदान से उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र गावित पर दांव खेला है जो पहले कांग्रेस में थे. कांग्रेस ने पांच बार सांसद रहे दामू शिंगडा को मैदान में उतारा है. चौथा उम्मीदवार बहुजन विकास अघाड़ी के बलराम जाधव हैं.

हालांकि इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्य लड़ाई है. चुनाव के मतदान 28 मई को हुआ था. जिसके नतीजे आज आयेंगे.

Share Now

\