लोकसभा चुनाव 2019: पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप, कहा- लोगों को भय में रख कर शासन करना चाहते हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लोगों को भय के वातावरण में रख कर भारत पर शासन करने की सोच रखने का आरोप लगाते हुए...

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (Photo Credit-IANS )

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लोगों को भय के वातावरण में रख कर भारत पर शासन करने की सोच रखने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शुक्रवार को कहा कि लोग ऐसे देश के लिए वोट करेंगे जहां लोगों के मन में भय नहीं हो. पूर्व गृह मंत्री ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भारत को सुरक्षित नहीं रख सकती.

उन्होंने सवाल किया कि 1947, 1965 और 1971 के तीन लड़ाइयों में देश को किसने सुरक्षित रखा था? उन्होंने पूछा, ‘‘अगर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों- महिलाओं, दलितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार आदि असुरक्षित हैं तो भारत को सुरक्षित रखने का क्या मतलब है?’’

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी और बेटे को भेजा नोटिस, जवाब की तलब

नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ ठाकुर की लिखी कविता के भाव को उद्धृत करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मोदी सोचते हैं कि वह लोगों को डर के वातावरण में रख कर भारत पर शासन कर सकते हैं. लोग एक ऐसे देश के लिए वोट करेंगे ‘जहां मन में भय नहीं हो....’’’

Share Now

\