Hindenburg Report पर चर्चा की मांग पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
(Photo Credit : Twitter)

आज सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने अडानी ग्रुप के खिलाफ हाइडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए, फिर कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

संयुक्त विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग के ​अलावा, सरकार से जांच के लिए संयुक्त संदीय समिति गठित करने या सीजेआई की निगरानी में जांच कराने के लिए कह रहा है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति ने अडानी समूह पर लगे आरोपों पर विपक्ष की सदन में चर्चा कराने की मांग को खारिज कर दिया.