प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एसपी सांसद आजम खान का तंज, कहा- 'प्याज, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दें'

देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर राजनीति लगातार जारी है. केंद्र सरकार और विपक्षी नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने प्याज को लेकर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्याज खाना ही बंद कर देना चाहिए. एसपी सांसद यही नहीं रूके और बोले कि प्याज खाने की जरूरत ही क्या है?

एसपी सांसद आजम खान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर राजनीति लगातार जारी है. केंद्र सरकार (Modi Government) और विपक्षी नेताओं की तरफ से खूब बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) ने प्याज को लेकर तंज कसा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्याज खाना ही बंद कर देना चाहिए. एसपी सांसद यही नहीं रूके और बोले कि प्याज खाने की जरूरत ही क्या है?  इससे पहले प्याज की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कहा, 'मैं शाकाहारी आदमी हूं और मैंने कभी प्याज चखा नहीं है, मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम कि प्याज का क्या दाम है?

समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे तंज कसते हुए यह भी कहा कि 'प्याज खाना बंद कर दीजिए, क्या जरूरत है इसे खाने की? हमारे जैन भाई नहीं खाते हैं. प्याज, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दीजिए, सबकुछ बच जाएगा. एक बार एक रानी ने कहा था कि अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दीजिए. यह भी पढ़े-निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- मैं शाकाहारी आदमी, कभी नहीं चखा प्याज

आजम खान का तंज, कहा-प्याज खाना बंद करो

उल्लेखनीय है कि देश में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर राजनीति शुरू है. बताना चाहते है कि वित्त मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\