प्याज की आसमान छूती कीमतों के फेर में फंसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बिहार के कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के फेर में फंस गए हैं. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक कोर्ट में रामविलास पासवान के खिलाफ प्याज के बढ़ते दामों पर लोगों को ‘गुमराह करने और धोखा देने’ के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है.

रामविलास पासवान (Photo Credits: IANS)

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के फेर में फंस गए हैं. दरअसल, बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले के एक कोर्ट में रामविलास पासवान के खिलाफ प्याज (Onion) के बढ़ते दामों पर लोगों को ‘गुमराह करने और धोखा देने’ के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. एम. राजू नय्यर नाम के एक शख्स ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है.

खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले नय्यर ने कहा कि केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मंत्री होने के बावजूद रामविलास पासवान प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने में नाकाम रहे हैं. मुजफ्फरपुर शहर निवासी नय्यर ने कहा कि रामविलास पासवान ने लोगों को अपने इस बयान से गुमराह किया है कि सब्जी के दाम काला बाजारी की वजह से बढ़े हैं. यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- मैं शाकाहारी आदमी, कभी नहीं चखा प्याज.

उल्लेखनीय है कि प्याज के भाव में नरमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. आयात के जरिए बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के बावजूद यह शुक्रवार को गोवा और कुछ जगहों पर 160-165 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.

वहीं, संसद में सरकार ने बताया कि आयातित प्याज की खेप 20 जनवरी तक देश में आने लगेगी. इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में मंत्रियों के एक समूह ने प्याज की कीमत की स्थिति और प्याज के आयात में हुई प्रगति की समीक्षा की थी.

भाषा इनपुट

Share Now

\