नई दिल्ली: ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले बुलाई गयी विपक्षी पार्टियों की बैठक रद्द हो गई है. यह मीटिंग कांग्रेस के नेतृत्व में होने वाली थी. इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी दल सामिल होने वाले थे और मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी रुख तय किया जाना था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस की ओर से आज बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक कैंसिल हो गई है. हालांकि इसके पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीएसपी प्रमुख मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने से मना कर दिया.
Delhi: Today's opposition party meeting called by Congress has been called off. pic.twitter.com/F6uXwgbiDg
— ANI (@ANI) June 19, 2019
गौरतलब हो कि UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं के साथ बजट सत्र के दौरान संसद में रणनीति अपनाने को लेकर बैठक की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, माकपा नेता डी राजा, द्रमुक की कनिमोझी और टीआर बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, वीसीके नेता थिरुमावालन थोल, आरएसपी नेता एन.के. प्रेमचंद्रन, आईयूएमएल नेता पी.के. कुन्हलिकुट्टी और केसी-एम नेता थॉमस छाझीकदन मौजूद थे.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि नेताओं ने बजट सत्र के दौरान 'एक राष्ट्र-एक चुनाव', तीन तलाक और अन्य मुद्दों पर संसद में बीजेपी-नीत एनडीए (राजग) को घेरने के लिए रणनीति बनाई. बजट सत्र के दौरान, लोकसभा और राज्यसभा में 17 जून से लेकर 26 जुलाई तक क्रमश: 30 और 27 बैठकें होंगी.