Onam 2020: PM नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को ओणम पर्व की दी शुभकामनाएं
ओणम का त्योहार दक्षिण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार की खास गूंज केरल में देखी जाती है. ओणम को देश में खासतौर पर खेतों में अच्छी फसल की उपज के लिए मनाया जाता है. ये पर्व 22 अगस्त से शुरु हो चुका है और पूरे 10 दिन तक मनाया जाएगा. ओणम की मुख्य पूजा सोमवार यानि आज की जा रही है.
Onam 2020: ओणम (Onam) का त्योहार दक्षिण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार की खास गूंज केरल (Kerala) में देखी जाती है. ओणम को देश में खासतौर पर खेतों में अच्छी फसल की उपज के लिए मनाया जाता है. ये पर्व 22 अगस्त से शुरु हो चुका है और पूरे 10 दिन तक मनाया जाएगा. ओणम की मुख्य पूजा सोमवार यानि आज की जा रही है. ओणम इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसकी पूजा मंदिर में नहीं बल्कि घर में की जाती है.
ओणम त्योहार के इस विशेष मौके पर देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं. ये एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है. ये एक ऐसा मौका जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं. सभी को खुशियां मिले और सुंदर सेहत प्राप्त हो.'
इससे पहले पीएम मोदी ने बीते रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में केरल के प्रसिद्ध ओणम त्योहार पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ओणम की धूम तो आज, पूरे देश और विदेशों तक पहुंच गई है. अमेरिका हो, यूरोप हो, या खाड़ी देश हों, ओणम का उल्लास हर कहीं मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मन की बात: मोदी ने भारतीय सेना के श्वानों ‘सोफी’ और ‘विदा’ की सराहना की
उन्होंने कहा, 'ओणम एक अंतरराष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है.' उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ा यह त्यौहार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के शुभारंभ का प्रतीक भी है. शुभकामनाओं में उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि ओणम केरल के ईमानदार, न्यायप्रिय, निष्पक्ष, दयालु राजा महाबली की याद में मनाया जाता है. राज्यपाल खान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'मैं दिल से दुआ करता हूं कि ओणम के त्योहार पर हर घर में सुख और समृद्धि आए.'
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि ओणम आशा का त्योहार है और लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड-19 (COVID-19) दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसे मनाएं.