![UP Election 2022: कोरोना काल में रैलियों पर रोक की मांग, आज से 3 दिनों के यूपी दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, अधिकारियों-राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक UP Election 2022: कोरोना काल में रैलियों पर रोक की मांग, आज से 3 दिनों के यूपी दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, अधिकारियों-राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/1-2021-11-02T132952.784-380x214.jpg)
UP Assembly Election 2022: देश में ओमिक्रॉन और कोरोना महामारी के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर मांग की जा रही है कि राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर रोक लगे और चुनाव को टाला जाये. ऐसे में यूपी में कोरोना वायरस की स्थिति और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम आज से तीन दिन के दौरे पर हैं. इस बीच चुनाव आयोग की टीम प्रशासनिक अधिकारियों- राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी.
बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग प्रशासनिक अधिकारियों- राजनीतिक दलों के साथ बैठक करके चुनावों को लेकर चर्चा करेगा. फीडबैक के आधार पर चुनावों को टालने पर भी फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल बैठक के बाद आने वाले फीडबैक और रिपोर्ट पर ही फैसला निर्भर करेगा. वहीं यूपी दौरे से पहले चुनाव आयोग की सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की और राज्य में कोरोना की स्थिति की रिपोर्ट मांगी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 222 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए, 45 लोगों की गई जान
A team of the Election Commission of India will be on a three-day visit to Uttar Pradesh from December 28 to take stock of the poll preparedness ahead of the State Assembly elections in 2022
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2021
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने देश-विदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीति पार्टियों की ओर से भीड़ एकत्रित कर चुनावी रैलियों पर रोक लगाए. राजनीतिक पार्टियों से कहा जाय कि वह चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से इस बात की अपील की जाए.