श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने गुरुवार को लखनऊ में कश्मीरी विक्रेताओं की पिटाई जाने की निंदा की है. उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में भारत की अवधारणा को इस तरह के वीडियो से अधिक और कोई हानि नहीं पहुंचा सकता."
उन्होंने कहा, "आरएसएस/बजरंग दल के गुंडों द्वारा सड़कों पर इस तरीके से कश्मीरियों को पीटना और फिर 'अटूट अंग' के विचार को बेचना. यह नहीं चलेगा."
यह भी पढ़ें : लखनऊ: कश्मीरी युवक की पिटाई के मामले में 1 गिरफ्तार और बाकी आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की भी अपील की. सिंह लखनऊ संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.