ओडिशा (Odisha) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के साथ-साथ विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भी कराए गए थे. ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं तो वहीं विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं. ओडिशा में चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हुए. ओडिशा में पहले चरण (11 अप्रैल), दूसरे चरण (18 अप्रैल), तीसरे चरण (23 अप्रैल) और चौथे चरण (29 अप्रैल) में मतदान हुए. ओडिशा की लोकसभा और विधानसभा सीटों के नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे. ओडिशा की बात करें तो राज्य की सीमा झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगती है. ओडिशा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस से है.
2014 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी को 117 सीटें मिली थीं. कांग्रेस के खाते में 16 सीटें गई थीं. वहीं, बीजेपी के हिस्से में 10 सीटें आई थीं. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे तो वहीं, एक-एक सीट पर समता क्रांति दल और सीपीआई-एम को जीत हासिल हुई थी.
Kanak न्यूज़ -
बीजेडी:85
बीजेपी:25
कांग्रेस:12
With the national #ExitPolls showing #BijuJanataDal (#BJD) losing ground to the #BJP in the #LokSabhapolls, it is likely that the number in the assembly would also come down posing a challenge for #NaveenPatnaik, who is eyeing for the fifth consecutive term in office. pic.twitter.com/Gy4QrOEtj5
— IANS Tweets (@ians_india) May 21, 2019
News 18-
बीजेडी: 85
बीजेपी: 26
कांग्रेस: 12
बता दें कि ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व में साल 2000 से बीजू जनता दल की सरकार है. नवीन पटनायक बीजेडी उम्मीदवार के रूप में इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ें. पटनायक गंजम जिले की हिंजिली विधानसभा सीट और बीजापुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.