Odisha Assembly Elections Results: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती आठ सीटें, 73 पर चल रही है आगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में अब तक आठ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है और 73 अन्य क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
भुवनेश्वर, चार जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में अब तक आठ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है और 73 अन्य क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.आयोग के अनुसार राज्य की कुल 147 विधानसभा सीट में से बीजू जनता दल (बीजद) एक सीट जीत चुकी है जबकि 47 पर आगे है.कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है और 13 पर आगे है.
चिल्का विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार पृथ्वीराज हेरचंद्रन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजद उम्मीदवार रघुनाथ साहू को 4,566 मतों से हरा दिया है, जबकि बरगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार सारंगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजद नेता के देवेश आचार्य को 4,772 मतों से शिकस्त दी.झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टंकधर त्रिपाठी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजद की दिपाली दास को 1,333 मतों के अंतर से हरा दिया. यह भी पढ़े :Odisha Loksabha Elections 2024: ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी आगे
राउरकेला विधानसभा सीट पर बीजद उम्मीदवार शारदा प्रसाद नायक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिलीप कुमार रे को 3,552 मतों के अंतर से हराया.मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक बालांगीर जिले की कांताबंजी विधानसभा सीट पर भाजपा के लक्ष्मण बाग से 3,283 मतों से पीछे हैं.हालांकि पटनायक हिन्जिली सीट पर भाजपा प्रतिद्वंद्वी शिशिर कुमार मिश्रा से 3,861 मतों से आगे हैं.पटनायक ने दो सीट से चुनाव लड़ा था.
चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मंगू खिल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के डंबरू सिसा को 9,151 मतों के अंतर से हरा दिया.ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक मंत्रिमंडल के कम से कम आठ मंत्री पीछे हैं.
जोहेब अविनाश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)