लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) की तारीखों के साथ 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. ओडिशा में विधानसभा आम चुनाव के साथ होंगे. 147 सीटों के इस विधानसभा चुनाव में बीजेडी और बीजेपी की बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. बीजेपी यहां नवीन पटनायक सरकार को हटाकर सत्ता में आने की पूरी कोशिश कर रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां तक दावा कर चुके हैं कि राज्य में बीजेपी 120 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. बता दें कि ओडिशा में पटनायक सरकार का कार्यकाल 11 जून को खत्म हो रहा है.
ओडिशा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 147 सदस्यीय सदन में बीजेडी को 117, बीजेपी को 10, कांग्रेस को 16, CPIM और समता क्रांति दल को 1-1 और निर्दलीयों को 2 सीटों पर कामयाबी मिली थी. ओडिशा में इस बार भी नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से धर्मेंद्र प्रधान और बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) बीजेडी छोड़कर में बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने बीजेपी का दामन थामा. बैजयंत पांडा के भाजपा में शामिल होने से लोकसभा चुनाव से ओडिशा में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बीजेपी को उम्मीद है कि पांडा की मौजूदगी से ओडिशा के तटीय इलाके में उसकी स्थिति मजबूत होगी.