बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल मची हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक विस्फोटक दावे ने भाजपा-जदयू की गठबंधन सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू यादव जेडीयू विधायकों के संपर्क में हैं और नीतीश कुमार की सरकार कभी भी गिर सकती है.
गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
गिरिराज सिंह ने कहा, "जदयू के कुछ विधायक लालू यादव के संपर्क में हैं. जल्द ही बिहार में सियासी उलटफेर होगा." उन्होंने आगे कहा कि ये सभी राजनीतिक खेल का हिस्सा हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश कुमार की सरकार 2017 की तरह है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह को हटाकर के अपनी लुटिया डुबने से तो बचा ली है लेकिन वह लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं. लालू यादव उनके विधायकों के संपर्क में हैं और सरकार कभी भी गिर सकती है. Rahul Gandhi On Agneepath Scheme: 'मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद', अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी
जदयू और राजद का खंडन
जदयू और राजद दोनों ही गिरिराज सिंह के दावों का खंडन कर रहे हैं. जदयू ने कहा कि ये महज अफवाहें हैं और भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन मजबूत बना हुआ है.
क्या है सियासी हकीकत?
बिहार में पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार और भाजपा के बीच तकरार की खबरें आ रही हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बयानों में भी समय-समय पर खटास देखी गई है. यदि गिरिराज सिंह के दावे सच साबित होते हैं तो बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी स्थिति साफ नहीं है और ये महज अटकलें हैं. क्या वाकई में बिहार में सियासी पलटवार होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल, बिहार की सियासत गरमाई हुई है और लोगों की निगाहें इस घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं.