लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी ने मनोहर पर्रिकर को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यहां राज्य के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मुख्यालय में सोमवार को गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी.

नितिन गडकरी पहुंचे मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार में (Photo Credit- ANI)

पणजी:  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यहां राज्य के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मुख्यालय में सोमवार को गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी. पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे थे. उनका रविवार को निधन हो गया. पर्रिकर के निधन के बाद नई गठबंधन सरकार के गठन के लिए क्षेत्रीय दलों और स्वतंत्र विधायकों के साथ बातचीत करने के लिए गडकरी रविवार देर रात गोवा पहुंचे.

लेकिन पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बैठक सुबह 4.30 बजे तक जारी रहने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली. दिवंगत मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को कुछ देर तक बीजेपी मुख्यालय में रखने के बाद राज्य द्वारा संचालित कला एवं संस्कृति परिसर में ले जाया जाएगा, ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके.

यह भी पढ़ें: मनोहर पर्रिकर के निधन से गोवा में गहराया सियासी संकट: 48 घंटे में दूसरी बार कांग्रेस के पेश किया सरकार बनाने का दावा, सत्ता बचाने के लिए बीजेपी ने नितिन गडकरी को भेजा

बाद में इसे अंतिम संस्कार के लिए पणजी के मीरामार समुद्र तट पर ले जाया जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को अपराह्न में गोवा पहुंचने की संभावना है, जो पूर्व रक्षा मंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. पर्रिकर ने मोदी के कैबिनेट में 2014 से लेकर 2017 तक सेवाएं दी थी.

Share Now

\