PM Modi to Address Governors' Conference On National Education Policy 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मलेन को 10.30 बजे संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 7 सितंबर. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy 2020) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि आज सुबह 10 बजे इसे लेकर एक सम्मलेन होने जा रहा है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) शिरकत करने जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री इस दौरान संबोधन भी करने वाले हैं.

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार सात सितंबर सुबह 10.30 बजे, मैं, राष्ट्रपति जी, राज्यपालों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके क्रांतिकारी प्रभाव पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाला हूं. इस समारोह में होने वाला विचार-विमर्श भारत को ज्ञान का केंद्र बनाने के हमारी कोशिशों को मजबूती प्रदान करेगा. यह भी पढ़ें-New National Education Policy 2020 FAQs: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब लागू होगी, बोर्ड परीक्षाओं में अब क्या अलग होगा, शिक्षण योग्यता सहित यहां जानें सभी प्रश्नों के उत्तर

ज्ञात हो कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर पुरे देश में अलग-अलग पहलुओं पर कई वेबिनार डिजिटल कॉन्फ्रेंस और सम्मलेन आयोजित कर विस्तार से सभी पहलुओं पर चर्चा हो रही है.इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को हरी झंडी दिखाई हुई है.