Bihar Assembly Election Result 2020: बिहार में एनडीए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के विधायक मुयमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देर धैर्य रखिए सबकुछ साफ हो जाएगा.

एनडीए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक (Photo Credits: ANI)

पटना, 15 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के विधायक मुयमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी भाग लेंगें.

इस बैठक में राजग विधायक दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वाीस ने कहा कि फिलहाल राजग विधायक दल की बैठक होनी है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में सरकार बनाने को लेकर एनडीए की बैठक आज, मुख्यमंत्री के नाम और शपथ की तारीख होगी तय

जिसमें भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. उन्होंने हालांकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कुछ देर धैर्य रखिए सबकुछ साफ हो जाएगा.

Share Now

\