RSS चीफ मोहन भागवत के 2 बच्चों वाले कानून की बात पर भड़की NCP, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कही ये बात
मोहन भगवत के इस बयान पर एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक ने चुटकी ली हैं. उन्होंने कहा कि 'मोहन भागवत जी दो बच्चों वाला कानून चाहते हैं। शायद उन्हें पता नहीं है कि महाराष्ट्र में पहले से ही इस पर कानून हैं और कई अन्य राज्यों में भी हैं.
मुंबई: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan bhagvat) ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को दो बच्चों के कानून की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की बात भी कही. भागवत के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक (Nawab Malik) ने चुटकी ली हैं. उन्होंने कहा कि 'मोहन भागवत दो बच्चों वाला कानून चाहते हैं. शायद उन्हें पता नहीं है कि महाराष्ट्र में पहले से ही इस पर कानून हैं और कई अन्य राज्यों में भी हैं.
मंत्री नवाब ने आगे कहा फिर भी अगर भागवत जी जबर्दस्ती पुरुष नसबंदी कराना चाहते हैं तो मोदी जी को ऐसा कानून बनाने दें. हमने पहले भी देखा है कि इसके साथ क्या हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक संघ प्रमुख ने बंद कमरे में आयोजित एक चर्चा के दौरान कहा कि राम मंदिर का एजेंडा हमारा प्रमुख एजेंडा था. जो अब संघ का अगला कदम देश मे दो बच्चों का कानून लाने के लिए होगा जिस से जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके. यह भी पढ़े: RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- दुनिया भर में भारत के मुसलमान हैं सबसे ज्यादा खुश
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चार दिवसीय दौरे पर है. यहां वह उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रांत और ब्रज प्रान्त के संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं मुलाकात कर रहे हैं. ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने और 2 बच्चों वाले कानून बनाने की बात कही हो. बल्कि इसके पहले भी वे इस तरफ का बयान दे चुके हैं.