नवादा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बिहार के इस क्षेत्र से चंदन कुमार चल रहे आगे, विभा देवी से है टक्कर
बिहार में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को नवादा के अलावा औरंगाबाद, जमुई और गया सीट पर मतदान हुए थे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के नवादा (Nawada) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार चंदन कुमार (Chandan Kumar) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी विभा देवी (Vibha Devi) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, चंदन कुमार आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में नवादा सीट पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जीत दर्ज की थी. गिरिराज सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार राजबल्लभ प्रसाद को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. हालांकि गिरिराज सिंह इस बार नवादा के बजाय बेगूसराय से चुनावी मैदान में हैं क्योंकि एनडीए में सीट बंटवारे के तहत नवादा संसदीय सीट एलजेपी के खाते में गई है. एलजेपी ने नवादा सीट से बाहुबली माने जाने वाले सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन कुमार को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी को नवादा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
नवादा लोकसभा क्षेत्र में करीब 19 लाख वोटर हैं. नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर और बरबीघा शामिल हैं. 2014 में नवादा लोकसभा क्षेत्र के लिए करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की औरंगाबाद सीट पर BJP के सुशील कुमार सिंह और HAM के उपेंद्र प्रसाद के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.