Navjot Singh Sidhu Released: नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद जेल से रिहा, बाहर आते ही कहा- सरकार हिला देंगे
जेल से बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक तेवर में नजर आए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है."
Navjot Singh Sidhu Released: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी. तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू करीब 10 महीने तक पटियाला जेल में रहें.
जेल से बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक तेवर में नजर आए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. " सिद्धू ने सरकार को चुनौती दी कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो खुद कमजोर हो जाओगे. ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: पीएम मोदी जून में अमेरिका जा सकते हैं, न्यूयॉर्क से हो सकती है दौरे की शुरुआत
सिद्धू के रिहा होने से पहले ही पटियाला जेल के बाहर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पहुंचे. पटियाला जेल के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर सिद्धू का स्वागत किया गया. जेल से बाहर निकलते ही कांग्रेस नेता सिद्धू ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
पटियाला जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा "इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है, एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी. वह सरकार को हिला देंगे."