नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय से मिली 'राजनीतिक मंजूरी'
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय से 'राजनीतिक मंजूरी' मिल गई है.
पंजाब (Punjab) सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पाकिस्तान (Pakistan) में करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) से 'राजनीतिक मंजूरी' (Political Clearance) मिल गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 9 नवंबर (शनिवार) को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए 'राजनीतिक मंजूरी' मिल गई है. इससे पहले सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शिरकत को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था.
नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय से शिरकत पर किसी प्रतिबंध के मद्देनजर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. सिद्धू के अनुसार यह उनका तीसरा पत्र था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'लिखा, 'मैं साफ तौर पर कहता हूं कि यदि सरकार को कोई आपत्ति है और वह अनुमति नहीं देती तो मैं कानून का पालन करते हुए नहीं जाऊंगा. लेकिन यदि आप मेरे तीसरे पत्र का जवाब नहीं देते तो मैं लाखों सिख श्रद्धालुओं की तरह वीजा के लिए योग्य पाए जाने पर पाकिस्तान जाऊंगा.' यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर उद्घाटन समारोह में जाने की विदेश मंत्रालय से फिर मांगी अनुमति, कहा- जवाब नहीं मिला तो बिना इजाजत चला जाऊंगा पाकिस्तान.
उन्होंने लिखा, 'बार-बार याद दिलाने के बावजूद आपने इस पर प्रतियुत्तर नहीं दिया कि सरकार ने मुझे गुरुद्वारा दरबार साहिब के उद्घाटन में सम्मिलित होने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत दी है या नहीं. जवाब मिलने में विलंब मेरी भविष्य की कार्ययोजना को बाधित करता है.' बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के भूमि पूजन में शामिल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.