नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. बताना चाहते है कि सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भोपाल में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी की थी. भोपाल में चुनाव आयोग से सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बयानों की शिकायत की गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार कर रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा था कि 'इस बार हार या जीत पार्टी की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की होगी.' सिद्धू ने जुमले अंदाज में कहा, 'देश में राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, तीन मोदी भाग गए चौथा बोल रहा झूठ.' इसके अलावा 'मैं हूं चौकीदार' पर व्यंग्यात्मक ढंग में सिद्धू ने कहा, 'मोदी जी ने अमीरों को पैसे पकड़ाकर कहा भागते रहो, भागते रहो.' यह भी पढ़े-नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ महिला ने फेंकी चप्पल, लगे मोदी-मोदी के नारे
Election Commission on statements against PM Modi by Navjot Singh Sidhu in a speech on 29 April in Bhopal: EC has decided to provide opportunity to Navjot Singh Sidhu to submit his explanation, within 24 hrs, failing which EC shall take a decision without further reference to him pic.twitter.com/wtG3TS404B
— ANI (@ANI) May 10, 2019
सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा था कि नरेंद्र मोदी दो योजनाओं से जाने जाएंगे. पहला युवाओं के लिए पकौड़ा योजना और दूसरी हिंदुस्तान की भगौड़ा योजना. सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी बात करोड़ों की करते हैं, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की रखते हैं.