चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए रविवार को 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डालें जाएंगे. इन्हीं प्रमुख राज्यों में पंजाब की 13 सीटों पर भी इस दिन ही वोट डालें जाएंगे. लेकिन पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के बीच शुरू मनमुटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अमरिंदर सिंह को लेकर सिद्धू का एक ताजा बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कुछ लोग कहते हैं, सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर उनके खिलाफ बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मै इस्तीफा दे दूंगा.
शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू अपने एक बयान के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम ना लेते हुए पहले उनके खिलाफ जमकर अपने शेरो- शायरी अंदाज में हमला किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि अगर पंजाब की सभी 13 सीटें हार गए तो इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह पहले ही राज्यसभा छोड़कर बैठा है. ऐसे में अब उनके खिलाफ बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे. यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत कौर ने कहा- मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नहीं चाहते सिद्धू प्रचार करे
बता दें कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले अपने बयान के दौरान कहा था कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ तो वह नौतिक आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं होने पर इसके जिम्मेदार उनके साथ मंत्री और पार्टी के विधायक भी जिम्मेदार होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे यकीन है कि कांग्रेस पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच बयान बाजी को लेकर यह पहला मौका नहीं है. बल्कि सिद्धू बीजेपी से बगावत करने के बाद कांग्रेस में जब से शामिल हुए है. तभी से ही इन दोनों नेताओं के बीच बयान बाजी शुरू है.