क्या जाएगी सिद्धू की कुर्सी? पंजाब के 3 मंत्रियों ने पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ खोला मोर्चा, पोस्टर वॉर भी शुरू
पंजाब में पोस्टर वॉर (Photo Credit-Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लगातार सवालों के घेरे में हैं. सिद्धू के कैप्टन वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) को लेकर दिए गए उनके बयान की वजह से उनके अपनी सरकार के मंत्री ही उनके खिलाफ हो गए हैं. आलम यह है कि पंजाब के तीन मंत्रियों ने खुले आम सिद्धू से इस्तीफे की मांग की है. सिद्धू पहले से ही विरोधियों के निशाने पर तो थे ही पर इस बार अपनी पार्टी के ही लोग उनपर हमलावर हो गए हैं. विवाद बढ़ता देख सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) अपने पति के बचाव में सामने आईं लेकिन बावजूद इसके कैप्टन को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसी बीच सोमवार दोपहर को सिद्धू मुद्दे पर एक अहम मीटिंग होने की भी संभावना है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को कैबिनेट में रखना है या नहीं, इस बात पर फैसला इस मीटिंग में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू से या तो बयान वापस लेने को या माफी मांगने को कहा जा सकता है अन्यथा मंत्री पद से इस्तीफे की बात भी मनवाई जा सकती है.

गली-गली में पोस्टर वॉर 

सिद्धू के कैप्टन वाले बयान के बाद अब पंजाब में पोस्टर वॉर भी शरू हो गया है. लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के सभी गलियों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं. जिन पर लिखा है- पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन, उन्होंने कहा कि यह पंजाब की जनता की आवाज है, अपने बयान पर सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए, अगर उनके लिए अमरिंदर सिंह उनके पिता के समान हैं तो पिता से माफी मांगने में उन्हें दिक्कत क्यों आ रही है? यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- कांग्रेस ने देश को 4 गांधी दिए, बीजेपी ने नीरव-ललित और पीएम मोदी

पत्नी नवजोत कौर ने किया था बचाव 

बता दें कि रविवार को नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू ने हमेशा कहा है कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं. हमने हमेशा यह साफ किया है कि कैप्टन साहब का सम्मान सबसे ऊपर है. सिद्धू का पूरा बयान देखा जाना चाहिए,अधूरा नहीं और ना ही आधे बयान पर हल्ला मचाना चाहिए. सिद्धू की पत्नी ने कहा कि सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर के नहीं, राहुल के सिपाही हैं. अपने पति सिद्धू के सुर में सुर मिलाते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी कहा कि उनके पति कांग्रेस (Congress) की नई पीढ़ी के नेताओं से वास्ता रखते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का कहा मानते हैं.

क्या है पूरा विवाद 

बता दें कि यह पूरा बवाल सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बाद पैदा हुआ है. पाक से वापसी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था "राहुल गांधी मेरे 'कप्तान' हैं, उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा, राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं, इस पर पंजाब के मंत्रियों ने कहा है कि यदि सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम छोड़ देनी चाहिए.