ओडिशा के 5वीं बार मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक, पीएम मोदी ने दी बधाई
नवीन पटनायक के शपथ ग्रहण में उनकी बहन गीता मेहता भी शामिल हुईं. गीता मेहता देश की जानी-मानी लेखिका हैं. बीजेडी को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में बीजेडी को कुल 146 में से 112 सीटें जीतीं. जबकि बीजेपी के खाते में 23 विधानसभा सीटें आई
ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक आज लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भुवनेश्वर के IDCO प्रदर्शनी मैदान में सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए थे जिसमें बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है. पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे.
नवीन पटनायक के शपथ ग्रहण में उनकी बहन गीता मेहता भी शामिल हुईं. गीता मेहता देश की जानी-मानी लेखिका हैं. बीजेडी को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में बीजेडी को कुल 146 में से 112 सीटें जीतीं. जबकि बीजेपी के खाते में 23 विधानसभा सीटें आई. रिकॉर्ड लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक ने बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था.
#Visuals Naveen Patnaik takes oath as the Chief Minister of Odisha for a fifth time pic.twitter.com/o82Qkx1xn6
— ANI (@ANI) May 29, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिली आशातीत सफलता में कई राज्यों से कई अभूतपूर्व परिणाम सामने आए. लेकिन ओडिशा में नवीन पटनायक जादू बरकरार रहा. पांच साल तक सीएम बनने वाले नवीन पटनायक से पहले मात्र दो मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन चामलिंग पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं.