साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नाथूराम गोडसे वाले बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
लगातार बढ़ते विवाद के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) बैकफुट पर चली गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की निंदा की है.
नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बताना चाहते है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने भोपाल के निर्वाचन अधिकारी से मामले में शुक्रवार तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देश भक्त (Patriot) बताया था. कमल हासन के एक बयान के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. जिसका नाम नाथूराम गोडसे था.
लगातार बढ़ते विवाद के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) बैकफुट पर चली गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की निंदा की है.
दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा (GVL Narasimha Rao) ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में पार्टी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगेगी. उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़े-नाथूराम गोडसे पर बयान देकर घिरीं साध्वी प्रज्ञा सिंह, प्रियंका गांधी बोली- बापू का हत्यारा, देशभक्त?
साध्वी (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के बयान के बाद सियासी गलियारे में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के आतंकी होने और देशभक्त होने की बहस छिड़ गई. कांग्रेस पार्टी को मौका मिल गया कि वह बीजेपी (BJP) पर निशाना साध सके. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह ने साध्वी पर जमकर हमला बोला था.
वही दूसरी तरफ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नहीं है. बीजेपी (BJP) के दिग्गजों में अपने रुख जगजाहिर करने की हिम्मत है?