Modi Magic 2024: नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार! जानें मोदी के 5 करिश्माई पॉवर बारे में, जिसकी बदौलत BJP ने लगाई सत्ता की हैट्रिक
आइये जानते हैं नरेंद्र मोदी के वे पांच करिश्माई पॉवर, जिसके कारण वह भारतीय राजनीति में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं...
देश में NDA की सरकार बनने जा रही है. आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने 293 सीट पर जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. नरेंद्र मोदी की इस सफलता को लोग अलग-अलग नजरों से देख रहे हैं. आइये जानते हैं नरेंद्र मोदी के वे पांच करिश्माई पॉवर, जिसके कारण वह भारतीय राजनीति में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं...
कठोर अनुशासन और कार्यक्षमता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में कठोर अनुशासन और उच्च कार्यक्षमता प्रमुख है. वह प्रातः 5 बजे से देर रात तक विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं. दरअसल मोदी का जीवन बचपन से ही संघर्षपूर्ण रहा है. कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी जब आरएसएस से जुड़े, तब वहां वह बिना किसी हीन भावना के कमरे में झाड़ू लगाने से लेकर, अतिथियों के लिए कुर्सियां लगाने का कार्य करते थे, एक साधारण परिवार के सदस्य और साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे. आज मोदी अपनी अनुशासित कार्यशैली, योजनाओं को तत्काल लागू करने और उच्च स्तरीय प्रशासनिक कौशल के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर जादुई पकड़
प्रधानमंत्री की छोटी-छोटी गतिविधियां दर्शाती हैं कि वह किस तरह से आम लोगों से जुड़कर उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं. उनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह यही है कि वो क्रेडिट देने से किंचित नहीं चूकते. सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स और 'मन की बात' में कई बार साधारण लोगों की असाधारण कहानियों के लिए तारीफ कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया के कई मशहूर नेताओं से काफी ज्यादा है. कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के नाम पर मोदी ने जिस तरह थाली बजाने और दीपक जलाने की प्रेरणा जगाई और उसका सोशल मीडिया पर जिस तरह से प्रचार हुआ, सारी दुनिया ने देखा.
आर्थिक विकास के लिए मजबूत दृष्टिकोणः भारत के आर्थिक विकास के संदर्भ में नरेंद्र मोदी के पास स्पष्ट और महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है. ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया,’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी उनकी पहल का उद्देश्य भारत को एक वैश्विक विनिर्माण और प्रौद्योगिकी केंद्र में बदलना है, साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार, विदेशी निवेश को बढ़ाने और व्यावसायिक नीतियों को आसान बनाने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अपने मजबूत दृष्टिकोण से वह भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत और विस्तारित करने में सफल रहे हैं.
सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय पहचान को बढ़ावा देना
नरेंद्र मोदी प्रारंभ से ही भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय पहचान को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक रहे हैं. अपने प्रधानमंत्रित्व काल में उन्होंने उन पहलुओं को उजागर करने की कोशिश की, जो भारतीय परंपराओं, योग और आयुर्वेद के महत्व पर जोर देते हैं, साथ ही राष्ट्रीय गौरव की भावना को भी बढ़ावा देते हैं. भारत की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने और उसे संरक्षित करने के उनके प्रयासों देशवासियों का व्यापक समर्थन मिलता है.
सशक्त नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता
देश हो या विदेश नरेंद्र मोदी मोदी का नेतृत्व शैली दृढ़, निर्णायक और विजनरी है, उनके नेतृत्व गुणों और निर्णय लेने की क्षमता के लिए सर्वत्र उनकी प्रशंसा की जाती है. उन्होंने अपने नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण सुधारात्मक पहल की है, जैसे 'मेक इन इंडिया', 'स्वच्छ भारत अभियान', 'जनधन योजना' इत्यादि. यही नहीं उनके साहसिक और कभी-कभी विवादास्पद निर्णय लेने की पुरजोर क्षमता की भी चर्चा होती है. उदाहरणार्थ 2016 में पांच सौ और एक हजार मूल्य वाले नोटों का विमुद्रीकरण और माल और सेवा कर (जीएसटी) का कार्यान्वयन इत्यादि. उनके निर्णायक स्वभाव को दीर्घकालिक लाभ के उद्देश्य से कठोर कार्रवाई करने की क्षमता के रूप में देखा जाता है.
एक मोदी के अनेक पहलू हैं, उनकी इन्हीं शक्तियों ने उन्हें एक नेता के रूप में लोकप्रियता और प्रभावशीलता बनाने में योगदान दिया है, जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रभावित हुई है.