नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह
पीएम मोदी | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter)

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई (गुरुवार) की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी और एनडीए (NDA) संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए केंद्र में नई सरकार बनाने का न्यौता दिया था. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्रिपरिषद और शपथ ग्रहण की तिथि पर निर्णय करने के लिए भी कहा था.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इसकी अगुवाई वाली एनडीए की ओर से मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद वह (मोदी) सरकार बनाने का दावा पेश करने शनिवार रात राष्ट्रपति भवन गए थे. मोदी ने बाद में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में संवाददाताओं को बताया था कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए नई सरकार का गठन करने को कहा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा था, ‘‘भारत के लिए विश्व में काफी अवसर हैं, सरकार उनका पूरा इस्तेमाल करने के लिए काम करेगी और एक पल के लिए भी आराम नहीं करेगी.’’ मोदी ने कहा कि लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि नई सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने मोदी को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.


संबंधित खबरें

सिर्फ तहव्वुर राणा की वापसी से मुंबई वासियों को इंसाफ नहीं मिलेगा: प्रियंका चतुर्वेदी

Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने अभियोजन चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

Sushma Swaraj's Birth Anniversary Today: वीरेंद्र सचदेवा ने किया याद, बोले 'भारतीय राजनीति में उनका योगदान अहम'

'संवाद' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 'भारत और थाईलैंड का रिश्ता 2000 वर्षों से भी ज्यादा पुराना'

\