मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री नरायण राणे (Narayand Rane) की महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (Maharashtra Swabhiman Party) का मंगलवार को अंतत: भाजपा में विलय हो गया. इस विलय कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने की. राणे व उनके दो बेटे-कंकावली से भाजपा उम्मीदवार नितेश व पूर्व कांग्रेस सांसद नीलेश ने औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.एक कदम और आगे जाते हुए फडणवीस ने नितेश राणे के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। वह हाल ही में पार्टी से इस्तीफा देने से पहले मौजूदा कांग्रेस विधायक थे। इस घटना से शिवसेना सकते में है, जिसने बीते सप्ताह मुख्यमंत्री के कंकावली दौरे का कड़ा विरोध किया था.
राणे द्वारा फडणवीस के कंकावली में प्रचार के लिए आने की घोषणा के साथ बीते कुछ दिनों से दोनों सहयोगी दलों के बीच बड़े स्तर पर खींचतान देखने को मिली। फडणवीस के दौरे को शिवसेना के मंत्री खारिज कर रहे थे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नारायण राणे के बेटे नितेश राणे BJP के टिकट पर कंकावली सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
फडणवीस ने कहा, "लंबे समय से सभी नजरें इस (विलय) पर थी, यह आखिरकार आज हो गया। मुश्किल से यहां कोई प्रतिस्पर्धा होगा..राणे के पार्टी में आने से भाजपा को बड़ा लाभ होगा. इस सीट पर शिवसेना ने सतीश सावंत को टिकट दिया है और नितेश राणे को सबक सिखाने की बात कही है।