मुजफ्फरपुर रेप कांड: CM नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हर पापी को मिलेगी सजा'

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह रेपकांड में भले ही पूरा देश शर्मसार हो गया हो लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री ने आज चुप्पी तोड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के लिए तैयार है.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह रेपकांड में भले ही पूरा देश शर्मसार हो गया हो लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री ने आज चुप्पी तोड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के लिए तैयार है.

पटना में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा की उनके मुख्यमत्री पद पर होते हुए राज्य में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा "जिसने भी ये पाप किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पूरे मामलें पर मेरी पैनी नजर है और हर जानकारी खुद ले रहा हूं."

कन्या उत्थान योजना का उद्घाटन करने के बाद नीतीश ने कहा, "जो भी हुआ, उससे मुझे बहुत पीड़ा है. तकलीफ है, जिसने भी ये पाप किया है, चाहे जो भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. जब तक मैं हूं, कानून के राज से कोई समझौता नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "हमको ऐसा तंत्र विकसित करना चाहिए जिसमें सबकुछ पारदर्शी हो. जो बात किसी के मन में हो, वो आगे आकर बता सके. इस पर हमको सोचने की जरूरत है. "

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह रेपकांड में 34 बच्चियों से रेप किया गया था. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद राज्य कि सियासत में भूचाल आ गया. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिये हैं.

जिसके बाद सीबीआई ने इस बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर बच्चियों का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप है. इस घिनौने अपराध में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर को बनाया गया है. इस मामले में 42 में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि हो चुकी है.

Share Now

\