AAP Leader Anurag Dhanda: भाजपा की सरकार में सरेआम हो रही हत्या

हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार में प्रायोजित तरीके से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

Photo Credit: X

AAP Leader Anurag Dhanda:  हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी  के नेता अनुराग ढांडा ने बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार में प्रायोजित तरीके से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हरियाणा को अंडरवर्ल्ड बनाने की कोशिश की जा रही है. करनाल में गुरुवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि, भाजपा ने पूरे हरियाणा को गुंडों के हवाले कर दिया है. पिछले 48 घंटे के अंदर प्रदेश में सरेआम दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खुलेआम लोगों पर हमले हो रहे हैं.

व्यापारियों को फिरौती की पर्चियां दी जा रही हैं. हरियाणा को अंडरवर्ल्ड बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि, कल कुरुक्षेत्र से एक खबर आई कि, भाजपा के एक नेता के घर के बाहर सरेआम गुंडों ने फायरिंग की. इससे पहले करनाल के एक एसआई की हत्या कर दी गई. हिसार के महिंद्रा शो रूम में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जो लोग गुंडों से काबू नहीं आते हैं, उनके पास भाजपा ईडी और सीबीआई की टीम भेज देती है. यह भी पढ़ें: VIDEO: शिंदे सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘समृद्धि हाईवे’ में दरारें! कांग्रेस ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप

आज सोनीपत में टोल प्लाजा के पास सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया. ऐसी बहुत सारी घटनाएं प्रदेश में हो रही हैं. पूरे प्रदेश के अंदर ऐसा ही माहौल है, लोग असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार इन अपराधियों में से किसी को भी पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. फिरौती मांगने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. 9 सालों में हरियाणा की कानून-व्यवस्था बेहद खराब रही है. पिछले 2-4 महीने से ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. भाजपा प्रदेश में भय का माहौल बना रही है, ताकि पुलिस को खुली छूट दे दी जाए, और फिर जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाए, उसको कुचल दिया जाए.

Share Now

\