बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) बनाम शिवसेना के बीच टशन का दौर जारी है. इस बीच कंगना रनौत के समर्थन में कई दल मैदान में उतर आए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं अब राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) और उनकी पार्टी भी कंगना के साथ खड़े हो गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की और मुआवजे की मांग की. रामदास अठावले ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि मुंबई में कंगना रनौत के दफ्तर में जो तोड़फोड़ हुआ, उसी मुद्दे को लेकर मैं आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला और मांग की कि इस नुकसान का मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए.
रामदास अठावले ने कहा कि जिस तरह से बीएमसी ने उनकी संपत्ति को तोड़ा है वह गलत है. कंगना रानौत को न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि इससे पहले रामदास अठावले ने कंगना रानौत से उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि उन्हें मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है. रामदास आठवले ने आरोप लगाया कि शिवसेना शासित बीएमसी द्वारा उपनगर बांद्रा में कंगना के बंगले के कुछ हिस्से को बदले की भावना से ढहाया गया और इसमें महाराष्ट्र सरकार की भी भूमिका थी. रामदास अठावले ने कहा है कि कंगना ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में सच बोला था.
ANI का ट्वीट:-
Mumbai: Union Minister Ramdas Athawale met Maharashtra Governor, earlier today. https://t.co/JmS0QXA9lp pic.twitter.com/dWOnaivfGk
— ANI (@ANI) September 11, 2020
गौरतलब हो कि अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना आमने-सामने हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच बुधवार को कंगना रनौत वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई स्थित अपने घर पहुंची. वहीं उनके मुबंई पहुंचने से पहले बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए अभिनेत्री के ऑफि स में तोड़फोड़ की. जिसके बाद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे पर अपना गुस्सा जताया. कंगना रनौत के इस गुस्से पर आम से लेकर खास तक, कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.