योगी और उद्धव में Film City Project पर रार, सामना' के जरिए शिवसेना का हमला- UP के मंत्री ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरा के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. दरअसल यूपी की प्रस्तावित फिल्मसिटी के लिए फिल्म इंडस्ट्री को मनाने में जुटे योगी मुंबई आए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड और कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. उनके इस दौरे के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महराज हैं. मायानगरी मुंबई में साधु-महराज का आगमन हुआ. उन्होंने समुद्र तट पर स्थित ओबेरॉय ट्राइडेंट मठ में विश्राम किया. मायानगरी मुंबई आने के पीछे की मंशा है कि फिल्म सिटी को मुंबई लेकर जाया जाएं. हम मुंबई से उन्हें कुछ भी लेकर जाने देंगे. फिल्म सिटी को ले जाए किसी के बाप की हिम्मत नहीं है.

सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरा के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. दरअसल यूपी की प्रस्तावित फिल्मसिटी के लिए फिल्म इंडस्ट्री को मनाने में जुटे योगी मुंबई आए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड और कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. उनके इस दौरे के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महराज हैं. मायानगरी मुंबई में साधु-महराज का आगमन हुआ. उन्होंने समुद्र तट पर स्थित ओबेरॉय ट्राइडेंट मठ में विश्राम किया. मायानगरी मुंबई आने के पीछे की मंशा है कि फिल्म सिटी को मुंबई लेकर जाया जाएं. हम मुंबई से उन्हें कुछ भी लेकर जाने देंगे. फिल्म सिटी को ले जाए किसी के बाप की हिम्मत नहीं है.

शिवसेना के इस हमले के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी जी के मुंबई प्रवास से उद्धव ठाकरे की नींद हराम हो चुकी है. 'सामना' के माध्यम से वो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो निंदनीय है. हम आधुनिक फिल्म सिटी बनाएंगे। UP में योगी जी के नेतृत्व में निवेशक आना चाहते हैं क्योंकि सुरक्षा का माहौल है. Noida Film City: यूपी CM योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से हलचल, उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिस्पर्धा अच्छी बात लेकिन जबरन कारोबार ले जाने नहीं देंगे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत की हस्तियों से कहा था कि हम नोएडा में सिर्फ यूपी के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म सिटी आपकी होगी। आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें. उसी के अनुसार, अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उनके इस आगमन पर शिवसेना और मनसे दोनों ने तंज कसा था. जिसके बाद अब फिल्म सिटी का मसला एक सियासी रंग लें चुका है.

Share Now

\