योगी और उद्धव में Film City Project पर रार, सामना' के जरिए शिवसेना का हमला- UP के मंत्री ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरा के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. दरअसल यूपी की प्रस्तावित फिल्मसिटी के लिए फिल्म इंडस्ट्री को मनाने में जुटे योगी मुंबई आए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड और कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. उनके इस दौरे के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महराज हैं. मायानगरी मुंबई में साधु-महराज का आगमन हुआ. उन्होंने समुद्र तट पर स्थित ओबेरॉय ट्राइडेंट मठ में विश्राम किया. मायानगरी मुंबई आने के पीछे की मंशा है कि फिल्म सिटी को मुंबई लेकर जाया जाएं. हम मुंबई से उन्हें कुछ भी लेकर जाने देंगे. फिल्म सिटी को ले जाए किसी के बाप की हिम्मत नहीं है.

सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरा के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. दरअसल यूपी की प्रस्तावित फिल्मसिटी के लिए फिल्म इंडस्ट्री को मनाने में जुटे योगी मुंबई आए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड और कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. उनके इस दौरे के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महराज हैं. मायानगरी मुंबई में साधु-महराज का आगमन हुआ. उन्होंने समुद्र तट पर स्थित ओबेरॉय ट्राइडेंट मठ में विश्राम किया. मायानगरी मुंबई आने के पीछे की मंशा है कि फिल्म सिटी को मुंबई लेकर जाया जाएं. हम मुंबई से उन्हें कुछ भी लेकर जाने देंगे. फिल्म सिटी को ले जाए किसी के बाप की हिम्मत नहीं है.

शिवसेना के इस हमले के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी जी के मुंबई प्रवास से उद्धव ठाकरे की नींद हराम हो चुकी है. 'सामना' के माध्यम से वो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो निंदनीय है. हम आधुनिक फिल्म सिटी बनाएंगे। UP में योगी जी के नेतृत्व में निवेशक आना चाहते हैं क्योंकि सुरक्षा का माहौल है. Noida Film City: यूपी CM योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से हलचल, उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिस्पर्धा अच्छी बात लेकिन जबरन कारोबार ले जाने नहीं देंगे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत की हस्तियों से कहा था कि हम नोएडा में सिर्फ यूपी के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म सिटी आपकी होगी। आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें. उसी के अनुसार, अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उनके इस आगमन पर शिवसेना और मनसे दोनों ने तंज कसा था. जिसके बाद अब फिल्म सिटी का मसला एक सियासी रंग लें चुका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Tata Mumbai Marathon 2026: दौड़ के उत्साह के बीच शोर पर भड़के मुंबईकर, सुबह 5:30 बजे तेज संगीत को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\