मुख्तार अब्बास नकवी ने मेरठ के सिटी SP के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
मेरठ के सिटी एसपी के बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी भी सख्त होने लगी है. एसपी के बयान की चौतरफा निंदा होते देख अब भाजपा नेता भी उसकी निंदा करने लगे हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिटी एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मेरठ (Meerut) के सिटी एसपी के बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सख्त होने लगी है. एसपी के बयान की चौतरफा निंदा होते देख अब भाजपा नेता भी उसकी निंदा करने लगे हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिटी एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुख्तार अब्बास नकवी ने मेरठ के एसपी सिटी के विवादास्पद बयान पर आईएएनएस से कहा कि "अगर किसी पुलिसकर्मी ने ऐसा किया है, तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए. पुलिसकर्मियों का काम शांति बहाल करना होता है."
गौरतलब है कि मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध से निपटने के लिए सजा-ए-पाकिस्तान ढूंढ़ निकाली है. नकवी ने हालांकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें प्रियंका ने उप्र पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनका गला दबाने की कोशिश की गई. नकवी ने प्रियंका के आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरू की तैयारियां, जल्द हो सकती है तारीखों की घोषणा
गौरतलब है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इन दिनों देश भर में घूम घूम कर नागरिकता कानून पर अल्पसंख्यकों में फैले भ्रम को दूर करने के अभियान में लगे हुए हैं. उनके इस अभियान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी सहयोग कर रहा है.