Mumbai:बीजेपी पर सांसद संजय राउत का आरोप, कहा - जांच एजेंसियों का कर रही है दुरुपयोग

मुंबई शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद भ्रष्टाचार में डूबी है, विपक्ष के सत्ता में आने पर इसकी जांच कराई जाएगी.

Mumbai:बीजेपी पर सांसद संजय राउत का आरोप, कहा - जांच एजेंसियों का कर रही है दुरुपयोग
Sanjay Raut (Photo Credit: ANI)

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद भ्रष्टाचार में डूबी है, विपक्ष के सत्ता में आने पर इसकी जांच कराई जाएगी.

राउत ने कहा कि उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले भाजपा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को एक पत्र लिखकर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. ये कंपनियां समाज, विशेष रूप से युवाओं को बर्बाद कर रही हैं.

एसएस-यूबीटी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा," जिस प्रकार 2005 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री, स्वर्गीय आर.आर. पाटिल ने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डांस बारों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का साहस दिखाया था, उसी प्रकार वर्तमान सरकार को भी जुए को बढ़ावा देने वाली ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."

सांसद ने अफसोस जताते हुए कहा कि पुलिस पर भारी दबाव है. उसे अवैध रूप से पैसा वसूल कर ऊपर पहुंचाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह भी पढ़े :INDIA Alliance’s Mega Rally In Mumbai: मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की रैली, महाराष्ट्र सीएम शिंदे बोले- शिवसैनिकों के लिए आज ‘ब्लैक डे’ (Watch VIDEO)

भाजपा पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि इसके शासनकाल में नशा तस्करों का खूब विकास हो रहा है. गुजरात से महाराष्ट्र में नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है.

राउत ने पूछा,“सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? क्या ड्रग माफिया का पैसा इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा को हस्तांतरित किया जा रहा है, क्या यही कारण है कि वे दानदाताओं की पहचान उजागर करने में अनिच्छुक हैं.”

 

 


संबंधित खबरें

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कांग्रेस नेता बोले- कानून को हाथ में लेना गलत

VIRAL VIDEO: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब खाना परोसे जाने पर कैंटीन कर्मचारी को सरेआम पीटा, MP प्रियंका चतुर्वेदी ने वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

Modak Sagar Lake Update: मुंबई में पानी का संकट ख़त्म, मध्य वैतरणा के बाद मोदक सागर झील भी ओवर फ्लो; देखें VIDEO

Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा

\