बिहार: सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात, श्रद्धांजलि देते हुए प्रकट की संवेदना

केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रसाद पटना पहुंचने के बाद दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की. प्रसाद के साथ पाटलिपुत्रा सांसद रामपाल यादव एवं दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे.

एमपी रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से की मुलाकात (Photo Credits: Twitter)

पटना, 20 जून : केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रसाद पटना पहुंचने के बाद दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की.

प्रसाद बॉलीवुड के स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना में राजीवनगर स्थित आवास पर शुक्रवार की शाम पहुंचे तथा उनके पिताजी से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रसाद ने राष्ट्रपति भवन में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से हुए मुलाकात को याद करते हुए उनके पिताजी को बताया की उन्हें उनके सुपुत्र पर बहुत गर्व था.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत: बिहार में जन अधिकार छात्र परिषद ने सलमान खान और करण जौहर का पुतला फूंका

उन्होंने अपनी भावनाओं को कलमबंद करते हुए लिखा, "प्रिय सुशांत ! तुम क्यों चले गए इतनी सम्भावना, क्षमता और आसमान छूने का इरादा , मैंने तुम्हारे पिता जी और तुम्हारे दीदी को यही कहा की तुम में भविष्य का शाहरूख खान दिखता था. पूरा देश दुखित है तथा मेरी असीम संवेदना है." इस मुलाकात के दौरान प्रसाद के साथ पाटलिपुत्रा सांसद रामपाल यादव एवं दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे.

Share Now

\