मध्यप्रदेश सियासी नाटक: CM कमलनाथ से मिले बीजेपी के 3 विधायक, सूबे के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, पार्टी अध्यक्ष नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. राज्य के यह नेता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

बीजेपी (Photo Credits: IANS)

भोपाल: मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. राज्य के यह नेता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Jagat Prakash Nadda) व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को दिल्ली बुलाया गया है. दोनों नेता देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पहले से ही दिल्ली में हैं.

सूत्रों की माने तो भाजपा के कुछ विधायकों के कांग्रेस के साथ संपर्क में होने की खबरों से आलाकमान चौकन्ना है, वहीं कांग्रेस की स्थिति पर मंथन जारी है. आगामी समय में पार्टी का क्या रुख रहे और किस दिशा में आगे बढ़ा जाए इस पर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

Share Now

\