मध्यप्रदेश सियासी संकट: बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने बताया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों दिया इस्तीफा

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय ने (कांग्रेस की चुनावी विजय के बाद) सिंधिया को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर पूरी सरकार पर कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा, "आखिर सिंधिया एक खानदानी नेता हैं। वह कांग्रेस में अपनी इतनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। कांग्रेस छोड़ने का उनका कदम देश हित का निर्णय है.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit-PTI)

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस छोड़ने से उठे सियासी बवंडर के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को कहा कि सिंधिया ने मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं द्वारा अपनी घोर उपेक्षा से आहत होकर "देश हित में" यह कदम उठाया. विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अगर आप राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस का चुनावी अभियान देखें, तो पता चलेगा कि सबसे ज्यादा सभाएं सिंधिया ने ही की थीं और उन्होंने ही कांग्रेस की ओर से जनता से सारे चुनावी वादे किये थे.

उन्होंने कहा कि  कमलनाथ और दिग्विजय ने (कांग्रेस की चुनावी विजय के बाद) सिंधिया को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर पूरी सरकार पर कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा, "आखिर सिंधिया एक खानदानी नेता हैं.  वह कांग्रेस में अपनी इतनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.  कांग्रेस छोड़ने का उनका कदम देश हित का निर्णय है. यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने से ढह जाएगी कमलनाथ सरकार? जानें क्या कहते है आंकड़े

"विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में जारी भारी राजनीतिक उथल-पुथल सत्तारूढ़ कांग्रेस की आपसी लड़ाई का परिणाम है और "इसमें भाजपा की कोई भी भूमिका नहीं है. भाजपा महासचिव ने कहा, "कांग्रेस से सिंधिया का इस्तीफा मध्य प्रदेश से हुई एक शुरूआत है.यदि कांग्रेस ने अपनी नीति और नीयत नहीं बदली, तो पूरे देश से इस पार्टी का सफाया हो जायेगा."

Share Now

\