PM Modi MP Election Rally: पीएम मोदी का दावा, केंद्र में तीसरी बार भी BJP की बनेगी सरकार, मध्य प्रदेश चुनाव में जीत के लिए मांगा समर्थन- VIDEO
PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

PM Modi MP Election Rally: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर हैं. खंडवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. केंद्र में तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी . मध्य प्रदेश का विकास तेज हो सके. इसलिए हमें यहां भी स्पीड ब्रेकर नहीं चाहिए. हमें मध्य प्रदेश में बीजेपी की तेजतर्रार सरकार चाहिये. ताकि राज्य का विकास हो सके. पीएम मोदी यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस की जहां भी भ्रष्ट सरकारें बनती है. वहां उनका समय लड़ाई झगड़े और गोटी बैठने में ही जा रहा है. हमें राज्य में विकास वाली सरकार चाहिए.

कांग्रेस के नेताओं पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था, कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से गहरे गड्ढे में ढकेल दिया था, यह भाजपा है जिसने मध्य प्रदेश को गड्ढे से निकाला है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा "कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए क्यों छटपटा रही है? कांग्रेस मध्य प्रदेश को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है. कांग्रेस 10 साल से केंद्र से बाहर है इसलिए हर राज्य को बड़ी लालच भरी नज़र से देखती है कि कब मौका मिले और कब खाऊं. यह भी पढ़े: MP Election 2023: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सत्ता में आई तो ‘लाडली बहना योजना’ बंद कर देगी- VIDEO

Video:

वहीं पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा "जिस राज्य में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बनी वहां धड़ाधड़ लूट ही लूट हुई, स्पर्धा चलती है कि मुख्यमंत्री ज्यादा लूटेगा या उपमुख्यमंत्री ज्यादा लूटेगा. कांग्रेस यानी विकास की गाड़ी पर स्थायी विराम लगाना.

कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है: पीएम मोदी

खंडवा में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तंज कसते हुए यह भी कहा "कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें. जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है."